Site icon News India Update

उत्तराखंड: मंगलौर व् बद्रीनाथ सीट पर भाजपा की हार, गर्त मे जा रही कांग्रेस को मिली संजीवनी l NIU

उत्तराखंड: मंगलौर व् बद्रीनाथ सीट पर भाजपा की हार, गर्त मे जा रही कांग्रेस को मिली संजीवनी l NIU

देहरादून NIU✍️

उत्तराखंड ब्रेकिंग..

बद्रीनाथ उप चुनाव में भी कांग्रेस की जीत..

बद्रीनाथ विधानसभा से भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 5000 से अधिक वोटों से जीते..

बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी रहे दूसरे नंबर पर…

बद्रीनाथ मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह, मनाया जा रहा जश्न….आतिशबाजी हुई शुरू…

मंगलौर दसवें राउंड के बाद-

उत्तराखंड, हरिद्वार की मंगलौर उपचुनाव में बीजेपी के करतार भड़ाना को कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने हराकर जीत हासिल की 652 वोट से जीते काजी..

बद्रीनाथ व मंगलौर दोनों ही विधानसभा में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है, कांग्रेस की इस जीत को गर्त में जा रही कांग्रेस के लिए संजीवनी की तरह देखा जा रहा है… वहीं भाजपा के लिए प्रत्याशी को अहमियत ना देकर सिर्फ कमल ब्रांड को अहमियत देना भाजपा को पड़ा भारी.. बद्रीनाथ में दल बदलू राजेंद्र भंडारी को टिकट तो वही मंगलौर में फरीदाबाद से इंपोर्ट किए हुए कैंडिडेट को लड़वाया था चुनाव उठाना पड़ा नुकसान….

Exit mobile version