Site icon News India Update

उत्तराखंड ड्रग्स फ्री अभियान में जी जान से जुटा “संख्य योग फाउंडेशन”, रुद्राक्ष नशा मुक्ति केंद्र में दिलाई गई नशा न लेने की शपथ | NIU

उत्तराखंड ड्रग्स फ्री अभियान में जी जान से जुटा “संख्य योग फाउंडेशन”, रुद्राक्ष नशा मुक्ति केंद्र में दिलाई गई  नशा न लेने की शपथ | NIU

दीप मैठाणी, देहरादून NIU उत्तराखंड ड्रग्स फ्री अभियान के तहत “संख्य योग फाउंडेशन” के समस्त अधिकारी और डॉक्टर विशेषज्ञों की टीम लगातार उत्तराखंड में समस्त जिलों में नशा मुक्ति को लेकर काम कर रही है, ‘Sankhya Yoga Foundation’ और राज्य के तमाम रिहैब सेंटर, स्कूल ,कॉलेज, कम्युनिटी तथा गैर सरकारी संगठनों में जाकर शपथ दिला रही है कि ना हम ड्रग्स लेंगे और ना ही ड्रग्स लेने देंगे,

उत्तराखंड को देवभूमि मानते हुए मुख्यमंत्री का सपना ड्रग्स फ्री उत्तराखंड को पूरा करने के प्रयास में संख्य योग फाउंडेशन लगातार काम कर रहा है जिसमें आज रुद्राक्ष नशा मुक्ति केंद्र में समस्त लोगों को भविष्य में नशा न लेने की शपथ दिलाई गई जिसमें भारत के राष्ट्रपति से सम्मानित प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉक्टर मुकुल शर्मा मौजूद रहे कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सूरज जी भी मौजूद रहे.

Exit mobile version