Site icon News India Update

डोडीताल ट्रैक पर एसडीआरएफ ने किया AE PWD ट्रैकर वीरेंद्र चौहान के शव का रेस्क्यू, दूसरे ट्रैकर को भी लाया गया वापस । NIU

डोडीताल ट्रैक पर एसडीआरएफ ने किया AE PWD ट्रैकर वीरेंद्र चौहान के शव का रेस्क्यू, दूसरे ट्रैकर को भी लाया गया वापस । NIU

उत्तरकाशी NIU✍️ कल दिनांक 16 जून 2024 की शाम को जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि अगोड़ा क्षेत्र में डोडीताल ट्रेक पर गए 02 ट्रैकर में से एक की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी है, जिसके शव को लाने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी दुर्गेश रतुडी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा पैदल मार्ग से डोडीताल ट्रैक पर पहुँचकर एक ट्रैकर को सकुशल नीचे लाया एवं दूसरे ट्रैकर के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

रेस्क्यू किया गया व्यक्ति:- कांति नौटियाल, निवासी:- मातली, उत्तरकाशी।

मृतक व्यक्ति का नाम :- वीरेंद्र चौहान AE PWD, उत्तरकाशी।

Exit mobile version