Site icon News India Update

निकाय चुनावों को लेकर इस निगम के बूथों में हुआ बदलाव, पढ़े पूरी खबर। NIU

निकाय चुनावों को लेकर इस निगम के बूथों में हुआ बदलाव, पढ़े पूरी खबर। NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता,NIU हल्द्वानी, हल्द्वानी नगर निगम में चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन में कमर कस ली है इस बार जिला निर्वाचन विभाग द्वारा हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव के लिए बनाए जाने वाले बूथों में कई बदलाव किए गए हैं जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिस मतदान केंद्र में ज्यादा बूथों की संख्या है उन्हें आसपास के सरकारी विद्यालयों या निजी विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा, https://youtu.be/4TXL8Q7FKww?si=dbo6mV1gbR6R5ftC हल्द्वानी में राजनैतिक दलों की बैठक लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए यह प्रस्ताव बनाया गया है कि मतदान केंद्र और मतदान स्थल लोगों के घरों के नजदीक बनाए जाएं और मतदान स्थलों में ज्यादा भीड़ भी ना हो तथा मतदाताओं को सुविधा मिले इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही प्रस्ताव पर सभी राजनैतिक दलों द्वारा चर्चा भी की गई है और कुछ सुझाव भी दिए गए हैं अब इन प्रस्तावों को निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्ड में 278 पोलिंग बूथ हैं जिसमें 2 लाख 33 हजार से अधिक मतदाता हैं।

Exit mobile version