Site icon News India Update

पुलिस कस्टडी रिमाण्ड (PCR) मे रामवीर उगलेगा गोलीकांड का असल सच, दून कप्तान ने SIT टीम का भी किया गठन l NIU

पुलिस कस्टडी रिमाण्ड (PCR) मे रामवीर उगलेगा गोलीकांड का असल सच, दून कप्तान ने SIT टीम का भी किया गठन l NIU

देहरादून NIU✍️ रायपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड की घटना के मुख्य अभियुक्त रामवीर का पुलिस ने लिया 01 दिन का PCR (पुलिस कस्टडी रिमाण्ड)

पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अभियुक्त से घटना से संबंधित साक्ष्य संकलन/बरामदगी की कार्यवाही की जाएगी

रायपुर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त रामवीर को दून पुलिस द्वारा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, आज दिनांक 21/06/2024 को पुलिस द्वारा अभियुक्त रामबीर का दिनांक 22/06/2024 का एक दिन का PCR (पुलिस कस्टडी रिमांड) लिया गया है। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अभियुक्त से घटना से जुड़े साक्ष्य संकलन/बरामदगी की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं हत्या की घटना में पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु एसएसपी देहरादून ने गठित की SIT

क्षेत्राधिकारी डोईवाला का नेतृत्व में किया गया SIT टीम का गठन

घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत विवेचना के साथ अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के SIT को दिए निर्देश

थाना रायपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 236/2024 धारा 302/307/120 बी भादवी बनाम देवेंद्र कुमार शर्मा व अन्य में प्रभावी विवेचना हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है, साथ ही उक्त अभियोग की विवेचना के सभी पहलुओं पर विस्तृत विवेचना संपादित करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर मा0 न्यायालय में अभियोग की ठोस पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके अतिरिक्त अभियोग में नामजद अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की जांच करते हुए उनके द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा/ निर्माण की शिकायत पर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हेतु प्रभावी पैरवी करने निर्देश दिए गए हैं,

अभियोग की विवेचना हेतु गठित एसआईटी

1- श्री अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी डोईवाला, SIT प्रभारी
2- निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी SIS
3- उ0नि0 कुंदन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
4- उ0नि0 राकेश शाह, SIS शाखा
5- उ0नि0 अशोक राठौर, SIS शाखा
6- म0उ0नि0 शालू धारीवाल, फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट, पुलिस कार्यालय

Exit mobile version