Site icon News India Update

भवाली कोतवाल बने सीओ, एसएसपी नैनीताल ने बैच पहनाकर अग्रिम दायित्वों के लिए दी शुभकामनाएं । NIU

भवाली कोतवाल बने सीओ, एसएसपी नैनीताल ने बैच पहनाकर अग्रिम दायित्वों के लिए दी शुभकामनाएं । NIU

सचिन गुप्ता हल्द्वानी ✍️NIU वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा भवाली कोतवाल डी0 आर0 वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक के पद पदोन्नत होने के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक पद के बैच और अलंकार सजाकर अग्रिम दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी गई। डी0 आर0 वर्मा वर्ष 1997– 98 बैच के उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए, वर्ष 2016 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। सेवा के दौरान बदायूं बिजनौर उधम सिंह नगर, बागेश्वर व अल्मोड़ा में तैनात रहे, तथा वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक भवाली के पद पर कार्यरत है।
पदोन्नति के अवसर पर सम्पूर्ण जनपद पुलिस द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

Exit mobile version