Site icon News India Update

मसूरी में प्रदेश के दो विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न l NIU

मसूरी में प्रदेश के दो विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न l NIU

रिपोर्ट सुनील सोनकर ✍️ NIU उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर कोई उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा जीत दर्ज की गई है मगलौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन और बद्रीनाथ से लखपत सिंह बूटोला ने पंचम लहराया है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। उप चुनाव में कांग्रेस ओर उसके सहयोगी पार्टीयो के उम्मीदवार की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए जहां पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई ।इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस पार्टी के मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि प्रदेश में उप चुनाव में कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि यह जनता की जीत है जिस तरीके से मगलोर और बद्रीनाथ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के घमंड पर वार करते हुए उनको सबक सिखाया है उसी तरीके से आज पूरा देश भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखा रहा है 13 विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मात्र एक सीट मिली है जिससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी का डाउनफॉल शुरू हो चुका है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अहंकार में डूबी हुई है जिससे लोग परेशान हैं वही संविधान को बचाने के लिये आज देश के नागरिक एकजुट हो गये है। जिसका परिणाम लोकसभा के चुनाव में देखने को मिला जहां भाजपा को जनता ने पूर्ण बहुमत नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार फेल हो चुकी है ।

देखिए डॉक्टर की काली करतूत

प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है महिलाओं पर अत्याचार लगातार हो रहे हैं गरीब दलित लोगों की बस्तियों को उजाड़ा जा रहा । उन्होंने कहा कि प्रदेश के दोनों विधानसभा में हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार दी है जिससे साफ है कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पडेगा क्योंकि प्रदेश और देश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।

Exit mobile version