Site icon News India Update

महिला सुरक्षा की दिशा में दून पुलिस ने बढ़ाया एक और कदम, पलटन बाजार में स्थापित किया “पिंक पुलिस बूथ” | NIU

महिला सुरक्षा की दिशा में दून पुलिस ने बढ़ाया एक और कदम, पलटन बाजार में स्थापित किया “पिंक पुलिस बूथ” | NIU

पलटन बाजार में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक पुलिस बूथ में प्रातः 10:00 से रात्रि 10:00 बजे तक तैनात रहेंगी महिला पुलिसकर्मी

देहरादून NIU पलटन बाजार में आने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पलटन बाजार में CNI चौक पर पिंक पुलिस बूथ स्थापित किया गया है, जिसका आज दिनाँक 03/10/2024 को नगर मजिस्ट्रेट देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा विधिवत उद्धघाटन किया गया। महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने के दृष्टिगत पिक पुलिस बूथ में महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जो प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक डयूटी पर नियुक्त रहेंगी। Pink Police Booth

पूर्व में पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा बाजार में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा तथा किसी आकस्मिक स्थिति में उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

Exit mobile version