Site icon News India Update

मुस्लिम सेवा संगठन ने महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी की माँग करते हुए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कार्यवाही ना होने पर देशव्यापी आंदोलन की दे चेतावनी | NIU

मुस्लिम सेवा संगठन ने महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी की माँग करते हुए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कार्यवाही ना होने पर देशव्यापी आंदोलन की दे चेतावनी | NIU

देहरादून NIU मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा जिलाधिकारी परिसर में धरने का आयोजन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा की नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा गाजियाबाद में एक सभा के दौरान जिस प्रकार की भाषा के प्रयोग अंतिम ईशदूत मुहम्मद स0अ0व0 के संबंध में किया गया ये अत्यंत खेदजनक है…इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हम अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस घटिया मानसिकता वाले व्यक्ति का पुरजोर विरोध करते हैं और इसकी गिरफ्तारी तक विरोध करते रहेंगे। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा की नरसिंहानंद स्वामी तो क्या इंसान कहलाने के भी लायक नही है। उसके वक्तव्य से हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। यदि इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल नही भेजा जाता तो मुस्लिम सेवा संगठन देशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। हम महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग करते हैं की वो अविलंब गृह मंत्रालय को इस व्यक्ति की गिरफ्तारी में लिए आदेश जारी करने का कष्ट करें। यदि सोमवार तक गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नरसिंहनंद की गिरफ्तारी नही होती तो मुस्लिम सेवा संगठन सोमवार को देहरादून से गाजियाबाद मार्च कर कमिश्नर ऑफिस पर का घेराव करेगा। प्रदर्शन करने वालो में आकिब कुरैशी
उपाध्यक्ष, संगठन संरक्षक जावेद खान प्रधान महासचिव आसिफ हुसैन लताफत हुसैन पार्षद इतात खान नाज़िम खान नाज़िम ज़ैदी कलीम शेख हासिम उमर इरशाद अली मुहम्मद नसीम इंजिनयर सलीम शाह रमीज राजा आदि उपस्थित रहे.

चंद्रबनी: भू माफ़िया अनिल शर्मा व् जानकी शर्मा मामले में अपडेट….
Exit mobile version