Site icon News India Update

सचिवालय में ज्वाइंट सेक्रेटरियों के कार्यक्षेत्रों में हुआ बदलाव, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी । NIU

सचिवालय में ज्वाइंट सेक्रेटरियों के कार्यक्षेत्रों में हुआ बदलाव, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी । NIU

देहरादून NIU उत्तराखंड सचिवालय में 6 जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं, जिसमें सुनील सिंह को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ-साथ राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं संयुक्त सचिव पद पर ही भूपेंद्र सिंह बोरा से राजस्व हटाकर परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा संयुक्त सचिव में विक्रम सिंह यादव से आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।

अब विक्रम सिंह यादव वन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं, नंदन सिंह डुंगरियाल को आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वह वन विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे, लेकिन अब उनसे वन विभाग वापस ले लिया गया है।

हाल ही में प्रमोशन पाने वाले संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश को अब उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

शिव स्वरूप त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा के साथ वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है।

सचिवालय में हुए तबादलों में डिप्टी सेक्रेटरी पद के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बदली गई है।

इसमें मिनी जोशी को अब आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।

डिप्टी सेक्रेटरी जगजीवन सिंह को सहकारिता विभाग मिला है. इसी तरह अंडर सेक्रेटरी प्रीतम सिंह को लघु सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version