Site icon News India Update

सार्वजनिक स्थानों पर छलका रहे थे ‘जाम’ दून पुलिस ने मवासी लगा दी घाम, वसूल डाला एक लाख तक का जुर्माना | NIU

सार्वजनिक स्थानों पर छलका रहे थे ‘जाम’ दून पुलिस ने मवासी लगा दी घाम, वसूल डाला एक लाख तक का जुर्माना | NIU

एसएसपी देहरादून की सख्ती का दिख रहा असर….

सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना शराबियों को पड़ रहा भारी…..

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 242 लोगो के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही, वसूला ₹ 97000/- का जुर्माना।

विगत 10 दिनों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

देहरादून NIU सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

भू-माफ़िया अनिल शर्मा व् जानकी शर्मा पर कब चलेगा पुलिस का डंडा?

अभियान के दौरान थाना रायपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर) में शराब पीने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई, इस दौरान खुले में शराब पीने वाले 242 लोगों का -81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर ₹-97000/ का संयोजन शुल्क वसूला गया !

Exit mobile version