![अग्निवीर योजना में होगा बड़ा बदलाव, अब “सैनिक सम्मान योजना” के नाम से जानी जाएगी यह स्कीम, और भी बहुत कुछ l NIU अग्निवीर योजना में होगा बड़ा बदलाव, अब “सैनिक सम्मान योजना” के नाम से जानी जाएगी यह स्कीम, और भी बहुत कुछ l NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-29-at-3.29.54-PM-1024x1024.jpeg)
दीप मैठाणी ✍️NIU 10 साल पूर्ण बहुमत की सरकार रहने के बाद अब 2024 में बनी एनडीए की सरकार में नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं इसी क्रम में आज एक बड़ा बदलाव विपक्ष के लिए सबसे बड़ा मुद्दा रही अग्निवीर योजना में होने जा रहा है,
पहले तो अग्नि वीर योजना का नाम बदलकर अब सैनिक सम्मान योजना होगा, साथ ही इसमें अब 4 साल की बजाय 7 साल की सेवा का प्रावधान किया जा रहा है वहीं शहीद होने पर परिवार जनों को पेंशन देने का प्रावधान भी किया गया है, पूर्व में जहां सैनिकों को 25 लख रुपए का पैकेज दिया जाता था अब उन सैनिकों को 41लाख रुपए का पैकेज दिया जाएगाl
7 साल की सेवाओं के पश्चात भी नौकरी देने का आश्वासन इस नई योजना में दिया जा रहा है साथ ही मरणोपरांत पूर्ण सैनिक सम्मान दिए जाने की बात भी कही गई है पढ़े होने वाले नए बदलाव👇👇
![](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/06/1000637163.jpg)