![अग्रवाल महासभा के युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का हुआ गठन, इन्हें मिला अध्यक्ष पद का दायित्व । NIU अग्रवाल महासभा के युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का हुआ गठन, इन्हें मिला अध्यक्ष पद का दायित्व । NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231025-WA0028-1024x770.jpg)
मसूरी NIU ✍️ मसूरी मॉल रोड़ में स्थित जाने माने नीलम होटल में,अग्रवाल महासभा एव महिला सभा के तत्वाधान में अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ की नवनियुक्त कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसमें👇👇
अध्य्क्ष :- अतुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष :- देवांश तायल, निखिल अग्रवाल, महामंत्री :- आयुष बंसल मंत्री :- पीयूष अग्रवाल, देवम गुप्ता कोषाध्यक्ष :- मोहित गुप्ता, संयोजक :- आकाश गोयल मीडिया प्रभारी:- निखिल अग्रवाल को निम्न पदों पर नियुक्त किया गया।
![](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231025-WA0027-1024x768.jpg)
इस अवसर पर अग्रवाल महासभा से धनप्रकाश अग्रवाल, अनुज तायल, संदीप अग्रवाल, महेश गोयल, अमित सिंघल महिला सभा से मंजू अग्रवाल, आरती सिंघल एव युवा प्रकोष्ठ से पुनीत गुप्ता, वैभव मित्तल,संस्कार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने समस्त नव नियुक्त पदाधिकारीयों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।