![अजब गजब उत्तराखंड: बीज घोटाले ने पकड़ा तूल, अब ये IAS अफसर करेंगे मामले की जांच। NIU अजब गजब उत्तराखंड: बीज घोटाले ने पकड़ा तूल, अब ये IAS अफसर करेंगे मामले की जांच। NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/08/sachivaaly-2.jpg)
देहरादून सचिवालय से बीज घोटाले की फाइल गायब होने का मामला।
राज्य बीज एवं आर्गनिक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था के टैग घपले का है मामला।
अपर सचिव-कृषि रणवीर सिंह चौहान करेंगे जाँच।
कृषि सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने इसके आदेश किए हैं जारी वहीं घपले की फाइल फिर से तैयार करने के लिए भी चार सदस्यीय कमेटी का गठन।
कमेटी में संयुक्त सचिव गरिमा, अनुसचिव नरेंद्र सिंह रावत व अनुभाग अधिकारी हरीश सिंह रावत को बनाया गया है सदस्य।
साल 2014 में सामने आए इस घपले में एसआईटी जांच की गई थी सिफारिश, इसी बीच इसकी सचिवालय से गायब हो गई फाइल।
करीब 20 करोड़ रु के घोटाले का है मामला।