![अजेय शेरनी दीया चौधरी ने की प्रेस कांफ्रेंस, ग्रैंड स्लैम की चैंपियन बनने की जताई इच्छा | NIU अजेय शेरनी दीया चौधरी ने की प्रेस कांफ्रेंस, ग्रैंड स्लैम की चैंपियन बनने की जताई इच्छा | NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-22-at-2.33.19-AM.jpeg)
देहरादून NIU इंटरनेशनल टेनिस का खिताब जीतकर कॅरिअर की लंबी छलांग लगाने वालीं दीया चौधरी का लक्ष्य “जूनियर ग्रैंड स्लैम” में चैंपियन बनने का है। यह बात उन्होंने अफ्रीका के घाना से लौटने के बाद शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए कही। दून निवासी दीया ने कहा, इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में खिताब जीतकर भारत व उत्तराखंड का नाम रोशन करना बड़ी उपलब्धि है। इस प्रतियोगिता में पांच टूर्नामेंट में से चार फाइनल मैच खेले, जिसमें दो खिताब जीते और दो में उप विजेता रहीं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत व उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया।
अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिला और काफी कुछ सिखने को मिला, उन्होंने कहा, उत्तराखंड में भी जूनियर स्तर के टूर्नामेंट होने चाहिए। द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्रधारा रोड की 15 वर्षीय छात्रा दीया उत्तराखंड से आईटीएफ खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। पत्रकार वार्ता में दीया के पिता सिद्धार्थ चौधरी, माता चंद्रिका चौधरी, छोटी बहन टेनिस खिलाड़ी चौधरी मीरा सिंह भी मौजूद रहीं। संवाद