
देहरादून NIU ✍️ आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा आप पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध मे देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बनाया गया था लेकिन प्रातः से ही प्रशासन द्वारा आम आदमी पार्टी नेताओं को आचार संहिता के पालन को लेकर नेताओं से संपर्क बनाया जा रहा था। जिसके उपरांत आप कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदेश कार्यालय मे विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया, कार्यक्रम की सूचना प्रशासन को प्राप्त होते ही भारी सुरक्षा बल द्वारा आप कार्यालय को घेर लिया गया व किसी भी कार्यकर्ता को सार्वजनिक स्थान तक पहुँचने से रोक दिया गया। अंततः आप नेताओ द्वारा प्रदेश कार्यालय पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध मे गोष्ठी कर केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध दर्ज किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव मे हार के डर से सरकारी एजेसिंयो का दुरूपयोग कर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षडयंत्र कर रही है, आज दिल्ली व पंजाब सरकार के माॅडल की प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है केजरीवाल की बढती लोकप्रियता से भयभीत होकर भाजपा यह कायरतापूर्ण कृत्य करने पर मजबूर हो गई है। आज पूरा विपक्ष जब भाजपा सरकार से जब उनकी उपलब्धियाँ पूछ रहा है तो उन्हे हार का डर सताने लगा है, सरकार से सवाल पूछने पर विपक्ष के नेताओ का दमन किया जा रहा है। केजरीवाल एक व्यक्ति नही एक विचार बन चुके आप उनके शरीर को गिरफ्तार कर लोगे लेकिन विचार को कैसे कैद करोगे।इस अवसर पर अशोक सेमवाल ने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर दमन पर उतारू हो चुकी है, भविष्य मे आप दोगुनी ताकत से उभरकर आयेगीआयेगी। इस अवसर पर डाॅ• अंसारी, सुदेश सैनी, विशाल चौधरी, जितेन पंत, नासिर खान, यामिनी सिंह, श्रीकृष्ण राजपूत, पंकज अरोड़ा, रविन्द्र चौधरी,महिपाल सिंह, राजेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।। वहीं आप नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ई डी द्वारा अरविंद केजरीवाल को जो गिरफ्तार किया गया है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया । उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई सिटिंग चीफ मिनिस्टर को गिरफ्तार किया गया हो। वे इसकी निंदा करते है।

उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो केंद्र सरकार का इशारा है, जो केंद्र सरकार की चाल है, केंद्र सरकार नहीं चाहती कि अरविंद केजरीवाल इस समय चुनाव प्रचार में सम्मिलित हो सके और आई एन डी आई ए (इंडिया) गठबंधन को मजबूत करने के लिए देशभर में जो उनका शेड्यूल बना हुआ था रैलियों का वो ना हो सके । रविंद्र आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है और केंद्र सरकार को लगता है कि इस बार जो उन्होंने “अबकी बार 400 पार” का नारा दिया है उस पर अरविंद केजरीवाल जी चोट करते नजर आ रहे थे इसलिए ई डी को इशारा करते हुए केंद्र सरकार ने उनको गिरफ्तार करवाया है रविंद्र आनंद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा ई डी के लॉकअप में कैसी होगी क्योंकि वहां पर कोई आज नहीं सकता है।
उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे और कर रहे है। अरविंद केजरीवाल जी एक विचारधारा है , सोच है उसके पीछे जो लाखों लोग हैं सड़कों पर आज उतरने को मजबूर है।