देहरादून NIU ✍️ आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी हुई भंगदेहरादून। आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भंग कर दिया गया है। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के महामंत्री संदीप पाठक द्वारा उत्तराखंड प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है और उन्होंने कहा है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। आज ही से सभी प्रकल्पों एवं प्रकोष्ठों को भंग समझा जाए। उन्होंने सभी पदाधिकारी , प्रकोष्ठ अध्यक्षों आदि का धन्यवाद किया कि उन्होंने बहुत ही बखूबी से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया है।
साथ ही प्रदेश प्रभारी वरिंदर गोयल और सहप्रभारी रोहित कुमार मेहरौलिया का कहना है कि शीघ्र ही उत्तराखण्ड में नई कार्यकारिणी की विधिवत रूप से औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।प्रदेश में “आम आदमी पार्टी” जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर पूरी ताकत के साथ अपनी आवाज सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने का काम पूर्व की तरह करती रहेगी तथा जनता के बीच जाकर सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम भी “आम आदमी पार्टी” के कार्यकर्ता करते रहेंगे।