
देहरादून, दीप मैठाणी ✍️ NIU राजधानी देहरादून के होटल Cygnett Inn Paras, में इंडेन एरिया ऑफिस, देहरादून व इन्डियन ऑयल द्वारा सुरक्षा कवच मूहीम के अंतर्गत डिलिवरी दाताओं की सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें गैस सिलेंडर के डिलेवरी कर्मियों को सुरक्षा के 8 मंत्रों से अवगत करवाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आर. राजेन्द्रन, CGM UPSO – II शामिल हुए इस दौरान स्वर्ण सिंह, मण्डल एलपीजी प्रमुख, तथा फील्ड अधिकारी दीपक कुँवर, द्वारा पहले डिलिवरी दाताओं के साथ ब्रमपुरी तथा लुहियानगर, निरंजनपुर, मे 40 से अधिक घरेलू ग्राहक तथा 2 व्यावसायिक ग्राहकों की रसोई मे जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री बेसिक सुरक्षा जाँच की मूहीम का प्रचार किया गया और ग्राहकों को LPG सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया | साथ ही सभी को सुरक्षा के 8 मंत्रों से भी अवगत कराया गया।इस दौरान इंडेन एरिया ऑफिस, CGM आर. राजेन्द्रन, द्वारा दो नए सेफ़्टी प्रोडक्ट फायर बॉल तथा फायर पंच का उदघाटन भी किया गया, साथ ही इन दोनों सेफ़्टी प्रोडक्ट्स से मिडिया को भी अवगत कराया …..

होटल ‘Cygnett Inn Paras, Haridwar Bypass Rd’ मे आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में देहरादून के लगभग 35 एलपीजी वितरक और 150 से अधिक डिलिवरी दाताओं ने प्रतिभाग किया सभी डिलेवरी मैन को एलपीजी लीकेज हो तो हेल्पलाइन नंबर 1906 की जानकारी ग्राहकों को बताने के लिए कहा गया..इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे डिस्टीब्यूटर यूरेका गैस सर्विस से विनोद पंवार ने जानकारी देते हुए बताया की इन्डियन ऑयल यूपी एसओ टू व देहरादून उत्तराखंड द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था उन्होंने एलपीजी के ग्राहकों से निवेदन किया की ग्राहक छोटे से लालच के चलते अपनी सुरक्षा से समझौता ना करें और बेसिक सुरक्षा जांच में सहयोग करें ये जांच निशुल्क की जा रही है, साथ ही उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1906 के बारे में भी और जानकारी दी, आप भी विडियो रिपोर्ट में सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा,👇👇