
संवाददाता- मनमोहन भट्ट, भटवाड़ी/उत्तरकाशी।
नेहरू युवा केंद्र उत्तरकाशी के तत्वाधान में शुक्रवार को ब्लॉक भटवाड़ी के करौली गांव में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक, भाषण प्रतियोगिता आदि गतिविधियों की गई साथ ही देश के प्रधानमंत्री मोदी का सीधा प्रसारण युवाओं तक पहुंचाया।

वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा युवाओं को मेरा युवा भारत पोर्टल की प्रति जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के बारे में पुलिस विभाग के द्वारा बताया गया साथ ही रेड क्रॉस अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष जिला प्रमुख ट्रैफिक पुलिस विभाग अधिकारी आदि मौजूद रहे।
