![उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को SIT ने दी क्लीन चिट, भ्रष्टाचार के आरोप निकले निराधार । NIU उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को SIT ने दी क्लीन चिट, भ्रष्टाचार के आरोप निकले निराधार । NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/09/20200325_1712314223775871618213657-1024x538.png)
देहरादून, दीप मैठाणी ✍️ NIU उत्तराखंड के सबसे चर्चित और विवादित उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एक बार फिर से चर्चाओं में है और इस बार चर्चाओं में होने का कारण है कि उन पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप निराधार निकले हैं,जी हां एसआईटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करते हुए दीपक बिजल्वाण को दी क्लीन चिट, पिछले लंबे समय से दीपक बिजल्वाण के विरोधी उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दीपक बिजल्वाण को घेरने की कोशिश करते रहे हैं, परंतु अब एसआईटी द्वारा दी गई क्लीन चिट के बाद दीपक बिजल्वाण भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त हो गए हैं,न्यूज़ इंडिया अपडेट से वार्ता करते हुए दीपक बिजल्वाण ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं, और यही एसआईटी जांच में भी निकल कर आया है, सत्य की जीत हुई है, मुझे कानून पर पूर्व में भी भरोसा था और आज भी भरोसा है, सत्य की ये जीत दर्शाती है कि किस तरह मेरे विरोधियों ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा और मेरी छवि को धूमिल करने का भरसक प्रयास किया गया, परंतु दीपक बिजल्वाण तब भी खड़ा था और आज भी खड़ा है