देहरादून NIU उत्तरकाशी में हिंदूवादी संगठन के तमाम नेता और स्थानीय लोग एक मस्जिद को अवैध बताकर उसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और जिला प्रशासन से इस पर ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्वामी दर्शन भारती और उनके अन्य सहयोगियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट जाने वाला रास्ता तथा मस्जिद की ओर जाने वाले रास्ते को बीच में ही बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। लेकिन जनता इसी रस्ते से जाने के किए अड़ी रही रही और शांतिपूर्ण तरह से प्रदर्शन कर रही थी आरोप है की पुलिस ने अचानक सभी लोगों पर लाठी चार्ज किया और आशु गैस के गोले भी पुलिस द्वारा छोड़े गए जिससे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई है। ‘mosque in Uttarkashi’
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह अवैध मस्जिद के खिलाफ ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों को जिला कलेक्ट्रेट में नहीं जाने दे रही है। इससे लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस आंदोलन में अब हिंदूवादी लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं, उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में बनी मस्जिद ठीक कर्णावत तलहटी के नीचे और विश्वनाथ के सामने पर है और सनातनी लोगों का आरोप है कि उत्तरकाशी मे बनी मस्जिद पूर्ण रूप से अवैध है।
इस मामले में अब प्रशासन की ओर से अपनी सफाई भी दी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने इस पर कहा है कि मस्जिद को लेकर पहले जिला प्रशासन की ओर से जांच की गई, जिसमें मस्जिद को वैद्य पाया गया। आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने कहा कि मस्जिद निजी संपत्ति पर बनी है और वह काफी पुरानी है। अब सवाल यही उठ रहा है कि प्रशासन की ओर से जो सफाई दी जा रही है वह सही है या फिर जो लोग इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और मस्जिद को अवैध बता रहे हैं वह सही हैं।