Site icon News India Update

उत्तराखंड क्रांति दल को नही मिली कुर्सी, आईसक्रीम से चलाना होगा काम, क्या हरिद्वार की चुनावी गर्मी में बचेगी आईसक्रीम?। NIU

उत्तराखंड क्रांति दल को नही मिली कुर्सी, आईसक्रीम से चलाना होगा काम, क्या हरिद्वार की चुनावी गर्मी में बचेगी आईसक्रीम?। NIU

उत्तम सिंह NIU✍️ऋषिकेश : चुनाव आयोग द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल के मुख्य चुनाव चिन्ह कुर्सी को फ्रीज किए जाने के बाद अब UKD प्रत्याशी को चुनावी गर्मी में आइसक्रीम के चुनाव निशान के साथ जनता के बीच जाना होगा। यह जानकारी उत्तराखंड क्रांति दल के हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा पिछले चुनाव के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल को पर्याप्त संख्या में मत प्रतिशत कम मिलने के कारण उनका पुराना चुनाव निशान फ्रीज कर दिया गया था। इसलिए हरिद्वार लोकसभा सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल आइसक्रीम के चुनाव चिह्न पर जनता के बीच चुनाव मैदान में होगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ही एक ऐसा क्षेत्रीय दल है जिसने संघर्ष कर उत्तराखंड राज्य को बनाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परन्तु दल को जनता से जो अपेक्षाएं थीं वह पूरी नहीं हो पाई है जिसके पीछे हमारे दल के नेताओं की भी कमी रही है परंतु उन्हें अब अपेक्षा है कि लोकसभा के चुनाव में जनता उन्हें अपना भरपूर समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल जनता के बीच भू कानून को लागू किया जाना, महिलाओं का सशक्तिकरण, जल जंगल जमीन, फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्हें घर से फैक्ट्री तक ले जाए जाने, तीर्थ स्थलों को नशा मुक्त किए जाने, जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।इस दौरान पत्रकार वार्ता में पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, युद्धवीर सिंह चौहान, अनीता कोठियाल, संगीता उनियाल, केंद्र पाल तोपवाल, बृज मोहन सजवाण, विमल बहुगुणा, आनंद राणा, भगवान सिंह, मुकेश पाठक ,राजेश डोभाल, कृष्ण कुमार डोभाल, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Exit mobile version