Site icon News India Update

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, इस सीट से ठोकी ताल। NIU

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, इस सीट से ठोकी ताल। NIU

दीप मैठाणी NIU ✍️ उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने निर्दलीय टिहरी लोकसभा से चुनाव लडने की ताल ठोकी है। रविवार को उन्होने लाखामंडल के 24 गांव के लोगों के साथ बैठक कर अपने पक्ष मे लोगों से समर्थन मांगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र की पीड़ा को दूर करना है तो संसदीय सीट पर जीत कर क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। इसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है।

25 फरवरी को 200 गांवों के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ एक बैठक होनी है, जिसमें उन्हें और समर्थन मिलने की संभावना है। समाजसेवी दर्शन डोभाल ने कहा कि यदि क्षेत्र की पीड़ा को दूर करना है तो बॉबी पंवार को लाना होगा। इससे भ्रष्टाचार के साथ ही युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है। इस मौके पर सदर स्याणा वीरेद्र सिंह पंवार, जयेद्र पंवार, हुकम सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version