रिपोर्ट – सचिन गुप्ता/ हल्द्वानी
उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कूपर डब्बू पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे है और वह मंडी की आय को बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। आज उन्होंने मंडी के अंदर एक ट्रक को पकड़ा है जो कि बिना रसीद कटाये मंडी के अंदर जा रहा था, जो की एक बड़ी चोरी है, जिसे उनके द्वारा पकड़ा गया और गाड़ी पर जुर्माना लगाया गया है।
मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि टैक्स चोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडी की टैक्स चोरी नहीं होने दी जाएगी, उन्होंने सभी मंडी सचिवों और मंडी परिषद के एमडी को निर्देश दिए हैं कि मंडी की आय बढ़ाने को लेकर कार्य किया जाए, जिससे किसानों के हितों में काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि किसानों की आय दोगुनी हो, साथ ही किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके।