Site icon News India Update

उत्तराखंड शासन ने किए 2 PCS अधिकारियों के तबादले, एक को मिला सुगम तो दूसरा गया दुर्गम | NIU

उत्तराखंड शासन ने किए 2 PCS अधिकारियों के तबादले, एक को मिला सुगम तो दूसरा गया दुर्गम | NIU

उत्तराखंड शासन ने किए 2 PCS अधिकारियों के तबादले….

देहरादून स्मार्ट सिटी में ACEO पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी श्याम राणा को मिली रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी..

राणा अब ADM रुद्रप्रयाग होंगें..

बता दें कि श्याम सिंह राणा से रिवेन्यू बोर्ड के स्टाफ अफसर की जिम्मेदारी भी वापस ली गई है, इस तबादले को शासकीय अधिकारी स्मार्ट सिटी की कार्यप्रणाली से जोड़कर देख रहे हैं।

तो वहीँ ADM रुद्रप्रयाग के पद पर तैनात बीर सिंह बुधियाल को नगर निगम देहरादून भेजा गया है, सूत्र बताते हैं कि केदारनाथ में बेहतर डयूटी करने के उपरांत उन्हें दुर्गम से अब सुगम में उतारा गया है।

Exit mobile version