Site icon News India Update

कमिश्नर द्वारा एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण। NIU

कमिश्नर द्वारा एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण। NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता/ हल्द्वानी

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी के एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर में कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की, साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और प्राधिकरण कार्यालय को भी चेक किया, कुमाऊँ कमिश्नर ने गंदगी मिलने और पार्किंग में खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई।

कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था भी सही नहीं पाई गई, साथ ही कमिश्नर ने एसडीएम कार्यालय में काम कराने आए लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि लंबे समय से कुछ शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद आज यह छापेमारी की गयी है। एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को सभी व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version