![काँपते हाथों और लड़खड़ाते कदमों का सहारा बनती दून पुलिस, खाकी में इंसान का दावा हो रहा सार्थक । NIU काँपते हाथों और लड़खड़ाते कदमों का सहारा बनती दून पुलिस, खाकी में इंसान का दावा हो रहा सार्थक । NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231010-WA0005-1024x461.jpg)
थाना रानीपोखरी
देहरादून NIU✍️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एकल रूप से निवासरत बुजुर्गों की सहायता तथा उनकी सुरक्षा के लिए हरदम तत्पर रहने तथा समय-समय पर उनके घर जाकर उनके कुशलक्षेम पूछने व उनकी समस्याओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231010-WA0006-1024x461.jpg)
उक्त निर्देशों के क्रम में रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र (नागाघेर, भटनागरी, डाँडी) में एकल रूप से निवासरत बुजुर्गों के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी गई तथा सभी बुजुर्गों को भरोसा दिलाया गया है कि दून पुलिस प्रत्येक स्थिति मे उनकी सुरक्षा/सेवा व सहयोग हेतु तत्पर है।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231010-WA0004-1024x461.jpg)
सभी बुजुर्गों को थानाध्यक्ष रानीपोखरी व सम्बन्धित बीट अधिकारी/बीट कर्म0गणो के नम्बर उपलब्ध कराये गये तथा किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल उक्त नंबरों पर संपर्क करने हेतु बताया गया। दून पुलिस के इस प्रयास पर थाना क्षेत्र मे निवासरत सभी बुर्जुग व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी।