रिर्पोटर: आरती वर्मा/डोईवाला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे डोईवाला, प्रेस वार्ता कर रखी अपनी बात। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा आने वाला समय कांग्रेस का है, क्योंकि देश और राज्य की जनता डबल इंजन वाली सरकार से हो गई त्रस्त। कहा सरकारी पदों को खत्म कर आरक्षण देने की व्यवस्था को भाजपा ने बनाया औचित्य हीन। कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकारी पदों को करेंगे बहल। रिक्त पड़े पदों को आरक्षण के तहत भरेंगे।
2014 से खाली पड़े पदों को भरने का काम करेगी कांग्रेस की आगामी सरकार। महिला आरक्षण को लेकर कांग्रेस शुरू से महिलाओं के पक्ष में थी इसलिए भाजपा सरकार को श्रेय लेने का नहीं कोई आधार। महिला आरक्षण को भाजपा लटकाने पर तुली है जबकि कांग्रेस सत्ता में आते ही महिला आरक्षण लागू करने काम करेगी। डोईवाला की पहचान गन्ना शुगर मिल को भाजपा की सरकार बंद करने का षड्यंत्र रच रही है जिसे कांग्रेस पूरा नहीं होने देगी तो वही गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य 425 रुपए कुंतल से ज्यादा दिया जाए। जब तक किसानों की मांग को भाजपा सरकार पूरा नहीं करती तब तक कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर किसान सम्मान पद यात्रा का आयोजन कर सरकार को नींद से जागने का काम करेंगे।
भाजपा की झगड़ालू नीति के कारण ही लॉ यूनिवर्सिटी रानी पोखरी को लटकाने का आरोप लगाते हुए हरीश रावत ने कहा कि नकरोंदा में दुलहनी नदी पर बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर कांग्रेस नेता का भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप।नदी, नाले और खाले पर कोई भी निर्माण सही नही हैं। ये आपदा को बढ़ावा देना है।