Site icon News India Update

केदारनाथ उपचुनाव में अवसर के लिए आशा नौटियाल ने पार्टी नेतृत्व का जताया आभार, कार्यकर्ता आधारित पार्टी के कारण मुझे अवसर मिला :आशा नौटियाल | NIU

केदारनाथ उपचुनाव में अवसर के लिए आशा नौटियाल ने पार्टी नेतृत्व का जताया आभार, कार्यकर्ता आधारित पार्टी के कारण मुझे अवसर मिला :आशा नौटियाल | NIU

देहरादून/रुद्रप्रयाग NIU केदारनाथ विधानसभा प्रत्याशी के रूप में अवसर देने के लिए श्रीमती आशा नौटियाल ने केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है । जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ पार्टी के सभी पदाकारियों और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया।

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 सालों से केदारनाथ धाम का निर्माण कार्य चल रहा है न सिर्फ केदारनाथ की जनता ने बल्कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी गवाह है कि केंद्र व् राज्य सरकार ने केदारनाथ विकास के लिए किस तरह से काम किया है।

Uniform Civil Code क्यों है जरूरी?

उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है केदारनाथ में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है डबल इंजन सरकार का फायदा आम लोगों को मिल रहा है

एक बार फिर केदारनाथ की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा आशा नौटियाल का कहना है कि भाजपा में नारी शक्ति का हमेशा से सम्मान रहा है नारी शक्ति एकजुट होकर भाजपा को अपना जन समर्थन प्रदान करेंगी ।उनका कहना है कि भाजपा महिला मोर्चा की पूरी गंभीरता के चुनावी मैदान में है भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में जुटे हुए है

भाजपा केदारनाथ के विकास के साथ चुनावी मैदान में है और उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। टिकट मिलने पर आशा नौटियाल ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।

Exit mobile version