डालनवाला, आरती वर्मा ✍️NIU दिनांक 21.09.2023 को वादी कौसल पुत्र मो0 तौफीक निवासी- चन्दन नगर कालोनी, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा भूरा चिकन कॉर्नर के पास सड़क किनारे से अज्ञात स्कूटी सवार चालक द्वारा वादी के हाथ से एक सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन छीनने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिस पर थाना हाजा पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभि0 मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान गुरु नानक बालिका इण्टर कालेज देहरादून के मैदान के गेट के पास से अभियुक्त को राहुल थापा उर्फ बन्दर पुत्र रमेश थापा निवासी- इन्द्रा कालोनी, चुक्खू मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष को छीने गये सैमसंग मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं0- UK07AX-2693 परपल रंग सम्बन्धित थाना कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 427/2023 धारा- 379 भादवि के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 22.09.2023 को ही माननीय न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त- राहुल थापा उर्फ बन्दर पुत्र रमेश थापा निवासी- इन्द्रा कालोनी, चुक्खू मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 28 वर्ष ।
बरामदगी माल-
1- एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी
2- स्कूटी सं0- UK07AX-2693 परपल रंग (कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित)
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 235/2021 धारा- 379/411 भादवि थाना डालनवाला
2- मु0अ0सं- 243/2021 धारा- 379/411 भादवि थाना डालनवाला
3- मु0अ0सं- 244/2021 धारा- 379/411 भादवि थाना डालनवाला
4- मु0अ0सं0- 41/2023 धारा- 392/411 भादवि थाना डालनवाला
5- मु0अ0सं0- 212/2023 धारा- 392/411 भादवि थाना डालनवाला
6- मु0अ0सं0- 427/2023 धारा- 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगरइसके अतिरिक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर व थाना रायपुर पर भी अन्य अभियोग पंजीकृत हैं जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी आराघर, कोतवाली डालनवाला देहरादून
2. हे0का0 259 ना0पु0 मांगेराम, कोतवाली डालनवाला देहरादून
3. का0 883 ना0पु0 आदित्य राठी, कोतवाली डालनवाला देहरादून
4. का0 917 ना0पु0 विजय सिंह, कोतवाली डालनवाला देहरादून
5. हे0का0 किरन (एसओजी देहरादून)