देहरादून NIU✍️
उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज भारी से भारी बारिश होने के आसार, मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं क्षेत्र के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड किया है जारी, वहीं गढ़वाल के कुछ जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट,
वहीं देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, इन सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से जलभराव और भूस्खलन का खतरा, ऐसे में इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत,
वहीं प्रदेश में भारी बारिश के कारण छह स्टेट हाईवे समेत 96 सड़कें बंद,
इनमें सबसे अधिक 47 ग्रामीण सड़कें शामिल,
लोक निर्माण विभाग द्वारा 24 सड़कों को खोल दिया है,
अभी भी 72 सड़कें बंद,जिन्हे खोलने के लिए मशीनरी मौके पर तैनात,
चारधाम यात्रा अपडेट👇
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए दो और यात्रियों की मौत
राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में एक-एक यात्रियों की गई है जान
वहीं,अब चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या पहुंची 164
केदारनाथ में हुई है सबसे ज्यादा यात्रियों की मौत
चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 78 यात्रियों की हुई है मौत
वहीं, बदरीनाथ में 40, हेमकुंड साहिब में चार, गंगोत्री में 13 और यमुनोत्री धाम में 29 यात्रियों के मौत की पुष्टि,
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कोतवाली चमोली क्षेत्रांतर्गत अगथला
(पीपलकोटी) व कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रांतर्गत टंगणी के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है।
लैंड स्लाइडिंग/भू-स्खलन के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डाबरकोट के पास मार्ग अवरुद्ध है। उक्त स्थान पर मार्ग सुचारू किये जाने हेतु NH की मशीनरी मौके पर हैं। लगातार स्लाइडिंग से मार्ग को सुचारु करने मे समय लग रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम👇
CM पुष्कर सिंह धामी सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगे सचिवालय,
जलागम, सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक,
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत शासन के सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद,
सुबह 11.30 बजे शुरू होगी समीक्षा बैठक.
आज संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने एक दिवसीय दौरे पर ऋषिकेश पंहुच गये है। संघ प्रमुख का ये दौरा बेहद गोपनीय रखा गया है। संघ प्रमुख एम्स ऋषिकेश के निकट संघ से संबंधित एक आश्रम में विश्राम के बाद कुछ लोगो से भेंट भी कर सकते है। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज दोपहर संघ प्रमुख से भेंट करने ऋषिकेश जा सकते है। संघ प्रमुख हरिदार तक रेल मार्ग से पंहुचे थे यहाँ से वो सडक मार्ग से ऋषिकेश पंहुचे है। जानकारों की मानें तो आज रात वो वापस लौट सकते है।