
देहरादून ✍️ NIU राजपुर विधानसभा के अंतर्गत छबील बाग मौहल्ला समिति द्वारा गठित चुनाव आयोजन समिति ने विगत दिन पूर्व सामुदायिक भवन मे प्रथम बार चुनाव के माध्यम से प्रधान, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर मौहल्ला निवासियों द्वारा मतदान करा चुनाव प्रक्रिया संपन्न की।
मतदान पूर्ण होने के पश्चात हुई मतगणना मे आऐ नतीजों मे प्रधान पद पर प्रत्याशी राजकुमार व महामंत्री पद पर मीनू कुमार ने भारी मतों से विजय प्राप्त की।

कोषाध्यक्ष पद पर एक ही नामांकन होने के कारण नियमानुसार रोहित कुमार को चुनाव आयोजन समिति द्वारा विजय घोषित किया गया।
इसके पश्चात छ: सदस्य चुनाव आयोजन समिति मे विपिन चंचल, विशाल चौधरी, ओमप्रकाश राही, निहाल चंद,आशीष गागट, प्रदीप गागट द्वारा सभी प्रत्याशियों को विजय होने की सार्वजनिक घोषणा की गई।
प्रत्याशियों के विजय घोषित होने के पश्चात समर्थको ने क्षेत्र मे आशीर्वाद यात्रा निकालकर सभी मौहल्ला वासियों का आभार व्यक्त किया।
विशाल चौधरी
संयोजक चुनाव आयोजन समिति