Site icon News India Update

जिला कारागार देहरादून की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर ने जिला कारागार देहरादून के अधिकारियो के साथ की समन्वय/ सुरक्षा गोष्ठी।NIU

जिला कारागार देहरादून की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर ने जिला कारागार देहरादून के अधिकारियो के साथ की समन्वय/ सुरक्षा गोष्ठी।NIU

थाना प्रेमनगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर को जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा सम्बन्धित गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 15-10-24 को क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर व थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा जिला कारागार के अधिकारियों के साथ समन्वय/सुरक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई साथ ही जेल में निरुद्ध विचाराधीन व सजा काट रहे बन्दियों की निगरानी/ सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस व जेल अधिकारियों के मध्य आपसी समन्वय बनाए रखने और लाभदायक सूचनाओं के तत्काल आदान-प्रदान किए जाने हेतु बताया गया।

इन ठगों पर कब होगी कार्यवाही?…..

इसके अतिरिक्त जिला कारागार सुरक्षा में नियुक्त पीएसी बल व जेल पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी के दौरान पूर्ण सतर्कता एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए ।

Exit mobile version