देहरादून NIU दून में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामले।
सोमवार को दून में डेंगू के मिले 27 नए मरीज।
सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
देहरादून जिले में डेंगू के अब तक मिल चुके हैं 682 मरीज।
सबसे ज्यादा 602 मरीज रायपुर क्षेत्र में मिले।
दून जिले में 128 मरीज हैं एक्टिव, जिले में अबतक 13 लोगों की हुई है मौत।