हरिद्वार NIU✍️ बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से चार पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा से नारायण राम, पौड़ी गढ़वाल सीट से धीर सिंह बिष्ट, हरिद्वार से भावना पांडे और टिहरी गढ़वाल से नीमचंद छुरियाल को मौका दिया गया है साथ ही कहा की नैनीताल सीट पर भी जल्द प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
वहीं हरिद्वार सीट पर दलाली और लाईजिंग की शातिर खिलाड़ी भावना पांडेय को टिकट दिए जाने से प्रदेश भर में चर्चाओं का दौर जारी है, आप नीचे दिए गए वीडियो में साफ देख सकते हैं की कैसे मुलायम सरकार में मैडम दलाली और लाईजिंग को अंजाम दिया करतीं थीं👇👇