रिर्पोटर: आरती वर्मा/ डोईवाला
पात्र दशहरा मेला संगठन डोईवाला द्वारा 34वें दशहरा मेले में 55 फीट का रावण, 45 फीट के मेघनाथ व सोने की लंका को कैबिनेट मंत्री शहरी विकास एवं वित्त प्रेम चन्द अग्रवाल ने रिमोट का बटन दबा पुतले का दहन किया। डोईवाला में पात्र दशहरा मेला संगठन एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. ललित बाली की स्मृति में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी केशवपुरी डोईवाला के दशहरा मेला ग्राउंड में 34वें दशहरा मेले के आयोजन में मुख्य अतिथि प्रेम चन्द अग्रवाल शहरी विकास एवं वित्त मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना के तत्पश्चात् अतिविशिष्ट अतिथि राम अवतार महावर प्रतिष्ठित व्यापारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मधु चौहान, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् डोईवाला श्रीमति सुमित्रा मनवाल, रामेश्वर हवेलिया प्रसिद्ध उद्योगपति और जनता की उपस्थिति में समिति द्वारा तैयार किए 55 फुट के रावण 45 फुट के मेघनाथ और सोने की लंका को रिमोट का बटन दबाकर पुतले का दहन कर उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, हमें संदेश देता है कि बुराई के रास्ते से हमेशा बचना चाहिए जिससे समाज से सभी बुराइयाँ खत्म होगी और हम रावण का दहन करते आ रहे है।
रावण अधर्म एवं बुराई का प्रतीक था, इसलिये उसे हर वर्ष जलना होता है और अच्छा इंसान बनकर ही हम अच्छे समाज व देश के निर्माण में सहभागी बन सकते हैं। पात्र दशहरा मेला संगठन के अध्यक्ष एवं एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि विजयादशमी का पर्व हमारे समाज के लिये एक सीख और सामाजिक मूल्यों का प्रतिबिंब और सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने, सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने, सामाजिक बुराइयों को दूर करने की दिशा में प्रयास करते रहने की परंपरा को आगे बढ़ाता है। 34वें दशहरे मेले का केशवुरी बस्ती के दशहरे मैदान में भगवान श्रीराम के हाथ जब लंका पति रावण का वध हुआ था तो असत्य पर सत्य की जीत हुई और मेले पहुंचे सभी क्षेत्रवासियों का किया धन्यवाद दिया।
संचालन पात्र दशहरा मेला संगठन के महामंत्री राजेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारे त्यौहार और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े होने और युगों-युगों से भगवान राम, भगवान कृष्ण की गाथाएं हमारे सामाजिक परिवेश में प्रेरणा एवं जागृति का स्रोत रही हैं, नवरात्री के शुभ दिनों के बाद आज विजयादशमी के दिन रावण का पुतला दहन हमारी महान परंपरा का ही हिस्सा है और महाविधवान, महाज्ञानी लंका पति महारावण भगवान जय श्रीराम के हाथो सच्चाई के रूप में बुराई को अच्छाई के लिए खत्म कर सच्चाई की जीत बताया और महारावण ने अपने आखिरी शब्दों में भगवान श्रीराम का नाम ले अपनी गलतियों का जिक्र किया और दोस्त व भाई से कभी भी दुश्मनी मोल मत लीजिए वे कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती मत कीजिए, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मधु चौहान, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् डोईवाला श्रीमति सुमित्रा मनवाल ने कहा कि भगवान राम जिस संकल्प को लेकर अयोध्या से निकलते हैं, उसी संकल्प से वे एक बड़ी सामूहिक शक्ति का निर्माण करते हैं और रावण पर उनकी जीत में समाज के हर वर्ग की भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
इस अवसर पर राम अवतार महावर प्रतिष्ठित व्यापारी एवं रामेश्वर हवेलिया प्रसिद्ध उद्योगपति ने कहा कि हमारे प्रदेश में भी भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता से जुडे कई स्थान है। हनुमान जी ने प्रदेश के द्रोणगिरी पर्वत से ही संजीवनी लेकर लक्ष्मण जी की जीवन रक्षा की थी। मेले के अवसर पर शोभा यात्रा डोईवाला के प्रेम नगर बाजार स्थित शिव मंदिर से शिव- पार्वती, राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की शोभा यात्रा शुरू हो, मिल चौक, मिल रोड, रेलवे रोड, ऋषिकेश रोड होते हुये गोवर्धन मंदिर से केशवपुरी स्थित दशहरा मैदान में शोभा यात्रा का समापन होगा।
मेले में अतिविशिष्ट अतिथि राम अवतार महावर प्रतिष्ठित व्यापारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मधु चौहान, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् डोईवाला श्रीमति सुमित्रा मनवाल, रामेश्वर हवेलिया प्रसिद्ध उद्योगपति, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, उपाध्यक्ष गौरव मल्होत्रा, देशराज वाली, रजनीश प्रताप सिंह सैनी, मनीष धीमान, हरिश्चंद्र वर्मा, राजवीर सिंह खत्री, अजय जायसवाल, सतीश शर्मा, सुंदर लोधी, अमित कुमार, पम्मी राज, भारत भूषण कौशल, इंद्रजीत साहनी, पुनीत मेहता, ईश्वर सिंह रौथाण, बलविंदर सिंह, संजय अग्रवाल, गौतम जोहर, रोमी वासन, परविन्दर सिंह, आकाश बछेती, मनीष नैथानी, गणेश ज्वैलर्स, जिन्दल ज्वैलर्स, ओम प्रकाश काम्बोज आदि क्षेत्र की जनता उपस्थित थे।