Site icon News India Update

दुखद: देर रात यहाँ खाई में गिरी बस, एक महिला की मौत । NIU

दुखद: देर रात यहाँ खाई में गिरी बस, एक महिला की मौत । NIU

मनमोहन भट्ट, गंगनानी/उत्तरकाशी गंगोत्री हाइवे पर गंगनानी के पास खाई में गिरी बस, एक महिला की मौत*एंकर- दुखद समाचार उत्तरकाशी से है जहां पर गंगोत्री से उत्तरकाशी की और लौट रही यात्रा बस संख्या UK06PA1218 लगभग 20मीटर गहरी खाई में गिर गई। प्राथमिक सूचना के अनुसार 12 घायलों को स्थानीय लोगों ने सड़क तक पहुंचाया। वहीं बस में करीब 27 लोग सवार थे, उक्त बस वाहन में दिल्ली/महाराष्ट्र/हल्द्वानी के सवारी बताये जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही गंगनानी चौकी इंचार्ज पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी और 108 टीम घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुए जहां मौके पर पहुंचते ही एसपी अर्पण यदुवंशी ने स्वयं रेस्क्यू की कमान संभाली। खबर लिखे जाने तक 21 लोग रेस्क्यू किये जा चुके हैं। जबकि एक महिला की मौत हो गई।

गंगनानी व हरसिल सहित अन्य जगहों से मेडिकल टीम और एंबुलेंस को भी स्थल के लिए भेजी गई है।
वही जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमो को तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

Exit mobile version