
देहरादून, दीप मैठाणी✍️ NIU राजधानी देहरादून में भाजपा के पार्षद दावे तो बहुत बड़े-बड़े करते हैं परंतु कई पार्षद ऐसे भी हैं जिनके निठल्लेपन की कहानी हर बार उजागर होती रहती है, चाहे वार्ड में जगह-जगह बिखरा कूड़ा हो या फिर अन्य और अव्यवस्थाएं ऐसे ही एक पार्षद हैं कैंट विधानसभा के वार्ड 38 से जिनका नाम है रमेश चंद्र काला।

इन महाशय के निट्ठलेपन पर हमने पूर्व में भी खबर लिखी थी जिसमें हमने बताया था कि कैसे पार्षद के अपने ही कार्यालय के ठीक सामने रोजाना कूड़ा सरेआम सड़कों पर बिखरा रहता है परंतु बावजूद उसके आज तक हालात जस के तस हैं, आज भी वहां कूड़ा पड़ा रहता है परंतु पार्षद के कानों में जूं तक नही रेंगती,
ताजा मामला जुड़ा है इनके वार्ड में बिजली से संबंधित जहां पंडितवाड़ी में सद्भावना एनक्लेव में सड़कों पर एक भी स्ट्रीट लाइट विगत कई दिनों से नहीं जल रही है परंतु पार्षद जी इस पर भी आंखें बंद किए बैठे हैं, गली में इतना घुप्प अंधेरा है कि पैदल व्यक्ति का रात में आना जाना भी बेहद मुश्किल है। ढंग की तस्वीर लेने के लिए हमें भी गाड़ी की लाइट का सहारा लेना पड़ा इससे आप इन पार्षद महाशय के निठल्लेपन का अंदाजा लगा सकते हैं यह हाल तब है जब यहां नगर निगम है,

और यह कोई ऐसा वैसा इलाका भी नहीं बल्कि पॉश कालोनीयों में इस इलाके का नाम लिया जाता है, इससे भी बड़ी बात है की आजकल यहां लेन नंबर 6 में सड़क बनाने का कार्य प्रगति पर है जिसके चलते रोड़ी बजरी इत्यादि इसी मुख्य मार्ग पर बिखरी हुई है जिससे अंधेरे में ये खतरनाक साबित हो सकती है।

खबर से साफ जाहिर हो रहा है कि पार्षद जी को आमजन से कोई लेना-देना नहीं और ये हाल तब है जब पूरे देशभर में भाजपा पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सेवा पखवाड़ा चलाकर विधायकों से लेकर मुख्यमंत्रियों तक से आम जनमानस की सहूलियत हेतु कार्य करने की लगातार हिदायतें दे रहा है लगता है इन पार्षद जी को शीर्ष नेतृत्व से भी कोई मतलब अब नही रह गया है.