![दून विहार में पेयजल वितरण प्रणाली का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया शिलान्यास, पार्षद संजय नौटियाल ने जताया आभार । NIU दून विहार में पेयजल वितरण प्रणाली का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया शिलान्यास, पार्षद संजय नौटियाल ने जताया आभार । NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240315-WA0009.jpg)
देहरादून, दीप मैठाणी✍️NIU उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम राज्य सैक्टर कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद देहरादून की मसूरी विधानसभा क्षेत्र की दून विहार वितरण प्रणाली की पेयजल योजना का गणेश जोशी, कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा आज शिलान्यास किया गया इस योजना की (स्वीकृत लागत ₹ 430.22 लाख) तय की गई है,
इस अवसर पर दून विहार वार्ड-06 के पार्षद संजय नौटियाल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार जताते हुए कहा की इससे पूरे इलाके में पेयजल की समस्या का निदान हो सकेगा इस अवसर पर इं० दीपक नौटियाल अधिशासी अभियन्ता केन्द्रीय भण्डार शाखा, इं० वसीम अहमद अधीक्षण अभियन्ता निर्माण मण्डल, व सोनिका जिलाधिकारी देहरादून भी मौजूद रहीं ।।