दीप मैठाणी ✍️ देहरादून NIU
राजधानी देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान पुनः नियुक्ति पाने के बाद से फॉम में नजर आ रहे हैं पूर्व के ही भांति इस बार भी राजीव चौहान की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के निर्देशों पर सेक्टर 1 की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा प्रदेश से लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है, सेक्टर 2 के इंस्पेक्टर दर्शन सिंह और उनकी टीम को सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई जबकि इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर जनपदीय प्रवर्तन टीम को साथ मिलाते हुए कुल 17 पेटी शराब पकड़ी है।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया कि लगातार बाहरी प्रदेशों से लाई जा रही शराब पर कार्रवाई की जा रही है और लगातार सूचना एकत्रित की जा रही है, साथ ही कहा की जिले में किसी भी प्रकार से अवैध शराब को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और जो भी इस तरह के अवैध काम करेगा वह जरूर जेल की हवा खाएगा।।