देहरादून, दीप मैठाणी NIU ✍️ प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज कहीं रात भर हुई बरसात तो कही चला तूफान, राजधानी दून में भी दिखा इसका असर सुबह चली तूफानी हवाएं जिससे राजपुर की कैनाल रोड़ पर काली मंदिर के सामने गिरा पेड़ जिससे सड़क तक ब्लॉक हो गई तो वहीं कई जगह जुग्गी झोपड़ी उड़ने के साथ ही उड़ी घरों की चादरें/टीन
जिस पर मौसम विभाग ने भी आज और बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है खास तौर पर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कई जगह ओलावृष्टि-बारिश जबकि पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश की है संभावना बताई गई है।।