देहरादून NIU
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर “देहरादून फोटोग्राफर्स क्लब” द्वारा फोटो वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ छायाकार राजू पुशोला के नेतृत्व मे राजपुर स्थित शहंशाही आश्रम से झड़ी पानी तक फोटोग्राफर्स ने पैदल ट्रैक किया, इस दौरान कई फोटोग्राफर्स ने रास्ते में प्रकृति के सुंदर स्वरूप को अपने कैमरे मे कैप्चर किया,
इस दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफर कुलवीर त्यागी ने बताया की वेडिंग फोटोग्राफर के लिए इस तरह के आउटडोर शूटिंग का आयोजन एक अच्छा कदम है। इस प्रयास के लिए उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर फोटो क्लब से हरमिंदर सिंह,अजय लाल,अश्वनी ओबेरॉय, सतपाल सिंह ,राज कुमार गोसाईं,, धर्मेंद्र धीमान, नरेश वर्मा, अवनीश आर्य, प्रदीप नौटियाल आदि शामिल हुए।