देहरादून NIU✍️ 1 जनवरी 2023 को देहरादून के सभी फोटोग्राफर्स मिलकर नव वर्ष के उपलक्ष मे माता की चौकी का आयोजन करने जा रहे है, जो देहरादून फोटोग्राफर्स क्लब के संयोजन मे संपन्न होगी कार्यक्रम अध्यक्ष कुलवीर त्यागी ने बताया की एक फोटोग्राफर समाज मे कई रूप मे अपनी भूमिका निभाता है चाहे वह किसी भी क्षेत्र की हो इसके साथ ही वर्ष 2024 मे सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए सर्व प्रथम माँ का आशीर्वाद सर्वोपरि हैं।
इस नेक कार्य में समिति के साथ देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी पूर्ण रूप से अपनी भागीदारी निभा रही है जिसके अध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना है की आज के युग का फोटोग्राफर सिर्फ शूटिंग ही नहीं समाज के हर सेवार्थ कार्यों में पूर्ण भागीदारी निभाता है परंतु दुख की बात है कि आजतक किसी भी सरकार द्वारा फोटोग्राफर्स की सुध नहीं ली गई है।
आयोजन समिति मे अजय कुमार लाल, विकास गुप्ता, रूपेश राजपूत, हरमिंदर सिंह, आसिफ, ककुंदन परुथी, पंकज गुजराल, गौरव नागपाल, अश्वनी ओबेरॉय, आदि शामिल है।