Site icon News India Update

देहरादून में रात को घरों की रेकी करते दिखे चोर, बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम। NIU

देहरादून में रात को घरों की रेकी करते दिखे चोर, बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम। NIU

रिपोर्ट- गिरीश चंदोला

देहरादून में इन दिनों लगातार नशा तस्कर हो या चोरों की गतिविधियां लगातार जारी है। लगातार चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम पहुचाते हैं। ऐसे में लोगो अब अपने घरों में रखे सामान, जैसे जेवर, पैसा चोरी होने का डर सताने लगता है। कई ऐसे मामले पहले भी राजधानी से सामने आये है, जिसमे बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। राजधानी में नशा तस्कर हो या चोरों के हौसले बुलंद नजर आते दिख रहे है।

हम बात करें पुलिस लाइन लगे इलाकों की तो ऑफिसर्स कॉलोनी C ब्लॉक में चोर रात को 1- 2 बजे में चोर घरो में रैकी करते नजर आए, वहीं लोगों में डर का माहौल बना है।कब चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देंगे और ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो जाये, वहीं पुलिस के द्वारा उन क्षेत्रों में रात्रि को ग्रस्त किए जाते हैं जिन क्षेत्रों में ज्यादा भीड़भाड़ रहती है या जिन क्षेत्रों में अधिकारी लोगों के आवास रहते हैं लेकिन उन क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा रात्रि ग्रस्त नहीं किया जाता है जिन क्षेत्र में सामान्य लोग रहते हैं ऐसे में नशा तस्कर हो या चोर उन घरों में रात के समय रैकी करते हैं और वारदात जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

वहीं नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने कहा कि पुलिस के द्वारा रात्रि के समय लगातार गश्त किया जाता है, फिर भी अगर ऐसा हो रहा है, उन स्थानों पर गश्त बढ़ाई जाएगी जिन स्थानों पर रात में घरों की रैकी करते हुए चोरों को देखा गया है।

Exit mobile version