![दो साल बाद भी नहीं हुआ गलोगि पावर हाउस पहाड़ का सुधार, 6 महीने का फिर बढ़ाया गया समय, आखिर क्यों l NIU दो साल बाद भी नहीं हुआ गलोगि पावर हाउस पहाड़ का सुधार, 6 महीने का फिर बढ़ाया गया समय, आखिर क्यों l NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-12-15-39-02-304_com.gallery.player-edit-1024x575.jpg)
दीप मैठाणी ✍️NIU पहाड़ों की रानी मसूरी जहाँ देश विदेश से पर्यटक मसूरी के दीदार हेतु आते हैं परंतु आते ही उनका सामना होता है ट्रैफ़िक जाम से, और ये ट्रैफ़िक जाम लगता है ग्लोगी पॉवर हाउस के बैंड पर जहाँ लंबे समय से पहाड़ के ट्रीट मेंट का कार्य चल रहा है परंतु चार साल बीत जाने के बावजूद भी आजतक पहाड़ दुरस्त नहीं हो पाया,
बल्कि इस पहाड़ से गिरने वाले बोल्डर और मलबा हटाने का कार्य करने वाले JCB मालिक आज करोड़पति बन चुके है, परंतु मूल समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया…. मसूरी से मात्र 13 किलोमीटर पहले यह जगह पड़ती है इस जगह पर रोजाना पत्थर गिरते रहते हैं बरसात में तो आलम यह रहता है कि घण्टों तक रोड बंद हो जाती है मगर बावजूद इसके सरकार इसका समाधान आज तक नहीं खोज पाई… एक दरकता पहाड़ सरकार से संभाला नहीं जा रहा है, और दावे विश्व गुरु बनने के किए जातें हैं, गजब की बात है कि पहाड़ के ट्रीटमेंट का कार्य अभी 50% भी पूर् नहीं हो पाया परंतु बजट लगभग दुगना हो गया….. दावे किए जाते है की इसका ट्रीट मेंट फ़्रांस की टेक्नोलॉजी से किया जाएगा परंतु ये दावा भी हवा हवाई निकल जाता है लोक निर्माण विभाग ने इसके ट्रीट मेंट मे सुरुवाती लापरवाही बरती। जिसका खामियाजा यह है कि साल दर साल भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दायरा बढ़ता जा रहा है। हल्की सी बारिश होने पर पहाड़ से बोल्डर और मलबा सड़क पर गिर जाता है।जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों को बड़ा खतरा बना रहता है।समाजसेवी व् काँग्रेस नेता मनीष गौनियाल ने बताया कि पहाड़ के लगातार दरकने से मसूरी-देहरादून मुख्यमार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अब पर्यटन सीजन चल रहा है, ऐसे में जल्द से जल्द पहाड़ का ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए। वहीं लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जितेन्द्र त्रिपाठी बताया कि पहाड़ के ट्रीटमेंट का कार्य पिछले वर्ष जनवरी माह मे शुरू हुआ था जोकि लगातार जारी है, साथ ही बताया की जियोग्राफी परिवर्तन के चलते डिजाइन में भी संसोधन किया गया है साथ ही उन्होंने कहा की जो इस पहाड़ का सबसे जरूरी पोर्शन था उसे वर्षा काल से पूर्व ही ठीक कर लिया गया था..इसके अलावा कई जगहों पर सुरक्षा को लेकर सूचना पट्ट भी लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से मसूरी-देहरादून गलोगी पावर हाउस पर मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर दिक्कतें आ रही है, लेकिन विभाग की कोशिश है कि आगामी मार्च 2024 तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा…