
देहरादून NIU ✍️ नशा तस्करों के विरुद्व दून पुलिस की कार्यवाही, 01 नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त के कब्जे से कुल 624 ग्राम अवैध गांजा बरामद थाना नेहरू कॉलोनी मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विज़न को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा दिनांक 22-11-2023 को सपेरा बस्ती निकट रिस्पना पुल से 624 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्व 8/20 NDPS Act के तहत थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त से बरामद माल 624 ग्राम अवैध गांजा
नाम पता अभियुक्त1- मेजर पुत्र मट्ठीनाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला निकट दून पब्लिक स्कूल थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष ।
पुलिस टीम 1- उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपास2- कानि0 हेमन्ती नंदन3- कानि0 बृजमोहन रावत