Site icon News India Update

नही थम रहे सड़क हादसे, सुबह-सुबह यहां खाई में गिरी गाड़ी, पांच लोग हुए घायल, टला बड़ा हादसा, पढ़े पूरी खबर l NIU

नही थम रहे सड़क हादसे, सुबह-सुबह यहां खाई में गिरी गाड़ी, पांच लोग हुए घायल, टला बड़ा हादसा, पढ़े पूरी खबर l NIU

रिपोर्ट: सुनील सोनकर उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक के बाद एक हादसे सामने आ रहे हैं बीते रविवार को एक के बाद एक कई हादसों से पूरा उत्तराखंड सहम गया था तो आज सोमवार को फिर एक बार मसूरी हाथी पांव किमाड़ी रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पर जुट गई। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त हाथी पांव से देहरादून की ओर टैक्सी में सवार पांच लोग देहरादून की ओर जा रहे थे कि हाथीपाव से एक किलोमीटर आगे किमाडी मार्ग पर कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार पेड़ से टकरा गई और वहीं पर रुक गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार में बैठे सभी पांचो लोगों को मामूली चोट आई है जिनका उपचार 108 एम्बुलेंस के स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा किया गया।

https://www.facebook.com/share/r/eATxRAkihfukFDa6/?mibextid=xCPwDs

मसूरी पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह के समय हाथी पांव किमाडी मार्ग पर कार एचआर 55 एडी 4795 अचानक से अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिरी। कार में सवार परमजीत सिंह पुत्र बलवान उम्र 24 वर्ष, रविंद्र पुत्र सुखबीर सिंह उम्र 26 वर्ष, रवि पुत्र सत्यवान उम्र 26 वर्ष, सतीश पुत्र सुभाष उम्र 26 वर्ष, योगेश पुत्र सीताराम उम्र 29 वर्ष निवासी रामगढ़ तहसील गलवाना जिला सोनीपत हरियाणा को हल्की चोट आई है उन्होंने कहा कार पेड़ से टकराकर रुक गई जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है पांचो लोगों को हल्की चोट आई है जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है वहीं घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

Exit mobile version