
रिपोर्टर :- सचिन गुप्ता/ लालकुऑं
उत्तराखंड में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा काँग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम से चुनाव में उतारने के लिये जुट गई है, जिसके लिये प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है, जिसमें जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है ।
जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव चद्रशेखर पाण्डेय ने बताया कि इस बार उत्तराखंड के सभी स्थानीय निकाय चुनाव में सभी पदों के लिये आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की तलाश कर रही है, बिना किसी पार्टी से गठबंधन के अपने दम पर आप निकाय चुनाव मैदान में उतरने जा रही है, जिसमें पार्टी को कई जगहों पर दमदार प्रत्याशी मिले हैं । इस बार कई निकायों में आम आदमी पार्टी अपना परचम लहरायेगी।