Site icon News India Update

निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह करायेगा लांयस क्लब ऋषिकेश रायल। NIU

निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह करायेगा लांयस क्लब ऋषिकेश रायल। NIU

ऋषिकेश NIU हर मां- बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए लांयस क्लब रायल ने सहयोग का हाथ आगे बढाया है। क्लब आगामी आठ फरवरी को देहरादून रोड़ स्थित सनराइज वेडिंग हाल में बेहद धूमधाम से निर्धन एवं जरूरत मंद बेटियों का सामुहिक विवाह सम्पन्न करायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए क्लब के सचिव सुमित चोपड़ा ने बताया कि निर्धन कन्याओं के विवाह में क्लब सहयोग करता रहा है। अब क्लब ने निर्णय लिया है कि क्लब सामूहिक रूप से कन्य निर्धन कन्याओं का विवाह भी करायेगा जिसके लिए दस बेटियों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा के मुताबिक इस आयोजन के लिए बकायदा एक कमेटी गठित की गई है जिसमें अतुल जैन, हिमांशु अरोड़ा, राही कपाड़िया, विनीत गुल्हाटी को चयनित किया गया है जोकि आवेदकों की तमाम टेक्निकल चीजों की जानकारी लेकर पात्र लोगों को चयनित करेगी।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अरविंद किंगर, धीरज मखीजा, पंकज चंदानी, आशीष अग्रवाल, लवीश अग्रवाल सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version