Site icon News India Update

पत्रकारों को लगी विधायक बनने की होड़, निर्दलय लड़ेंगे अब ये सम्पादक, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने किया समर्थन । NIU

पत्रकारों को लगी विधायक बनने की होड़, निर्दलय लड़ेंगे अब ये सम्पादक,  राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने किया समर्थन । NIU

दीप मैठाणी ,देहरादून NIU केदारनाथ विधानसभा में उप चुनाव को लेकर जारी हुई अधिसूचना के बाद से विधानसभा में राजनितिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है, भाजपा, कांग्रेस दोनों ही पार्टी मैदान में हैं हालाँकि अभी तक प्रत्यासी की घोषणा किसी भी दल ने नहीं की है परन्तु उत्तराखंड में संयुक्त मोर्चा अपना प्रत्याशी जारी कर चूका है जिस क्रम में केदारनाथ सीट से पत्रकार रहे लोकापर्ण के संपादक त्रिभुवन चौहान का नाम जारी करते हुए उन्हें तमाम संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ है इसी क्रम में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने केदारनाथ उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान को अपना समर्थन दिया है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के पदाधिकारी ने इस मौके पर त्रिभुवन चौहान का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि त्रिभुवन चौहान वरिष्ठ पत्रकार हैं और लंबे समय से लोकार्पण न्यूज़ चैनल संचालित कर रहे हैं। जनसरोकारों के प्रति उनका कार्य प्रशंसनीय है इसलिए पार्टी उनको केदारनाथ उपचुनाव में अपना समर्थन दे रही है और पार्टी उनके लिए प्रचार करेंगी।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड को दिल्ली वाले दलों से बचाने के लिए वैकल्पिक राजनीति की जरूरत है, इसलिए मूलनिवास भूकानून जैसे जन सरोकारों के लिए पहले से ही संघर्ष कर रहे प्रत्याशियों को ही ताकत देनी होगी ताकि जनता की आवाज सदन में उठाई जा सके।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शैलबाला ममंगाई ने कहा कि पार्टी ने अपने संगठन को केदारनाथ सीट पर जुड़ने के लिए निर्देशित कर दिया है और जल्दी ही पार्टी के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में जाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन सह सचिव राजेंद्र गुसांई, महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष शशि रावत, शांति चौहान, रजनी कुकरेती, शोभित भद्री आदि शामिल थे।

Exit mobile version